लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- बुधवार की दोपहर खमरिया थाना क्षेत्र में जंगली नाथ मंदिर के निकट स्थित नाले को पार करते समय पशुपालक डूब गया। अधेड़ चारा लेने जा रहा था। शव बरामद होने के बाद पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बुधवार को दोपहर राजू उम्र 45 वर्ष पुत्र रमई निवासी ग्राम महेवा मजरा मुंशीपुरवा चारा लेने खेतों की तरफ गया था। बताते हैं कि खेत तक पहुंचने से पहले एक नाला पार करना था।जंगलीनाथ मन्दिर के सामने उसी नाले को पार करते समय राजू गहरे पानी मे डूब गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने गोताखोरों की मदद से राजू के शव को बाहर निकलवाया। खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...