बागपत, जून 27 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में पांच दिन पूर्व पशुओं का चारा लेने गई महिला से दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की तो उसके पैर में दराती लग गई जबकि उसके गले का लोकिट कही खो गया। पीड़ित महिला ने एसपी बागपत से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि गांव के युवक उसे चारा कटवाने के लिए खेत पर बुलाया था। महिला अपने पति के साथ चारा लेने खेत पहुंच तो उसका पति नलकूप पर पानी पीने चला गया। इसी दौरान गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...