बिजनौर, अगस्त 8 -- थानाक्षेत्र के भिक्खावाला में गुरुवार को गुलदार ने जंगल में चारा लेने गई एक महिला पर हमला कर मार डाला। महिला की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आस-पास के लोगों ने घर वालों को सूचना दी। गुस्साए ग्रामीणों ने काफी देर तक महिला के शव को नहीं उठने दिया। बाद में अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण माने, जिसके पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गुरुवार गांव इस्लामनगर स्थित हेडिया बस्ती निवासी पूनम देवी (36 वर्ष) पत्नी कमल सिंह अपने पुत्र संजय (16 वर्ष) के साथ गांव भिक्कावाला खेत में चारा लेने गई थी। महिला ने चारा काटकर घास की गड्डी लेकर संजय को घर भेज दिया और दोबारा घास काटने चली गई। इसी दौरान पास के खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने पूनम पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर...