रामपुर, सितम्बर 9 -- पटवाई। थाना क्षेत्र के नवाबगंज कनोबी गांव निवासी निशु पुत्री डालचंद सोमवार शाम को अपनी चाची के साथ कोसी नदी के पास में खेत पर चारा लेने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह नदी में चली गई। शोर मचाने पर आसपास के गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी किशोरी की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि एक किशोरी कोसी नदी में गिरकर बह गई है। एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...