लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- जानवरों के लिए चारा लेने खेत गए चखरा गांव के चौदह वर्षीय किशोर की किसी ने गर्दन काट दी। उसका गला किसी धारदार चीज से रेता हुआ लग रहा था। उसे बहुत गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। यहां से उसे लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने किसी जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई है तो वन विभाग ने मौके पर किसी जानवर के पदचिन्ह न मिलने की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के चखरा गांव के रामगोपाल का चौदह वर्षीय बड़ा बेटा विक्रम मंगलवार सुबह करीब नौ बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से थोड़ी दूरी पर गन्ने के खेत में गया था। पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के मुताबिक अचानक गन्ने के खेत से चिल्लाने की आवाज सुनकर वे वहां पहुंचे तो विक्रम को बहुत गंभीर व खून से लथपथ हालत में खेत की मेड़ के पास गिरा पाया। खेत के अंदर अगौले का बोझ...