हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारा में बुधवार को एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय की है जब युवक मवेशी के लिए चारा लेकर अपने घर लौट रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजन एवं गांव में कोहराम मच गया। परिजन का रोते-रोते हाल बेहाल बना हुआ है। मृतक गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया वार्ड नंबर 14 निवासी नारायण राय के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार उर्फ मेही लाल राय था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत कुमार उर्फ मेही लाल राय बुधवार को पशु का चारा लाने के लिए तेरसिया दियारा गंगा नदी किनारे गया हुआ था। गंगा किनारे स्थित खेत से चारा लेकर लौट रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। नदी में डूबता देख स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला किया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग...