मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- गायघाट,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की लक्ष्मणनगर पंचायत के धसपुरा में रविवार दोपहर ब्रह्मस्थान के पास बाढ़ के पानी में डूबने से देवेंद्र राय के पुत्र दिलखुश कुमार (15) की मौत हो गई। वह चारा लाने गया था। चौर में चारों तरफ पानी भरा हुआ है। चारा लेकर वापस आने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को पानी से निकाला। दिलखुश के दादा नथुनी राय ने बताया कि दो वर्ष पहले भी पोता को सांप ने काट लिया था। उस समय बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची थी। वह चार बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था। थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...