मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में विज्ञान के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. मनेंद्र कुमार ने लीची के पेड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए चारा लगा जाल बनाया है। इस आविष्कार को केंद्र सरकार से पेटेंट भी मिल गया है। प्रो. मनेंद्र ने बताया कि 28 नवंबर को केंद्र सरकार की ओर से इसका पेटेंट प्रकाशित कर दिया गया है। यह आविष्कार लीची बागानों में कीट संक्रमण कम करने, कीटनाशक उपयोग घटाने और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। किसान चारा लगा जाल खुद ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक प्लास्टिक की खाली बोतल में कई जगह छेद कर देना है। इसके बाद इसमें गुड़ और इस्ट का घोल बनाकर डाल देना है। इस बोतल को लीची के पेड़ों पर कई जगह लगा देना है। प्रो. मनेंद्र ने बताया कि इस बोतल में डले गुड़ और इस्ट के घोल से जो सुग...