प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। चारा काट रही महिला का हाथ मशीन में आ जाने से उसकी चार अंगुली कट गईं। हल्ला गुहार पर परिजनों ने चारा मशीन को बंद किया तो उसकी जान बच सकी। गंभीर हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। चिंतामणिपुर गांव निवासी अनीश देवी पत्नी अजीत वर्मा सोमवार सुबह करीब छह बजे चारा काट रही थी। अचानक उसका हाथ चारा मशीन की चपेट में आ गया। उसकी चार अंगुलियां कट गईं। हल्ला गुहार पर परिजन पहुंचे। आनन-फानन में किसी तरह से चारा मशीन को बंद किया। आनन-फानन में महिला को लेकर परिजन पट्टी स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर महिला का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...