हाथरस, जुलाई 15 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर टप्पा में सोमवार की सुबह पशुओं के लिए चारा काटते समय मशीन में हाथ आने से किशोर की चार उंगली कट गई। जिसको परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए यहां से चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 के लगभग शशांक 17 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव रायपुर टप्पा पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रहा था। अचानक किशोर का हाथ चारा मशीन में आ गया जिसके चलते हाथ की चार उंगली कट गई। घायल किशोर को तुरंत उपचार के लिए परिजन सीएचसी लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...