पटना, अगस्त 17 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधा और कहा कि चारा चोरी करने वाले वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। विपक्ष के नेता खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। मगर बिहार के लोग अब इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं। वह हकीकत को जानते हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि चारा चोरी करने वाले वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। मैं लालू प्रसाद से पूछना चाहता हूं कि चारा चोरी किसने की? वर्दी घोटाला किसने किया? अलकतरा चोरी किसने की? लालू प्रसाद को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। किस तरह आपने विदेशी घुसपैठिए, बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसप...