बांदा, जुलाई 24 -- बांदा। संवाददाता चारा खा रही गाय को हांकने से नाराज दबंग रात को अपने तीन साथियों के साथ युवक के घर आया। युवक को घसीटते हुए बाहर सड़क पर ले गया और लात-घूंसों से मारने-पीटने लगा। बीचबचाव के लिए दौड़ी उसकी मां से भी मारपीट की। गुहार लगाने पर आसपास के लोग आए, तो चारों गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। युवक ने चारों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नरैनी थानाक्षेत्र के गांव रिसौरा निवासी लाला उर्फ चंद्रपाल के मुताबिक, घर के दरवाजे के पास बाहर झोपड़ी में चारा डालने की लडौरी बनी हुई है। गांव के राम सिंह की गाय उसकी लडौरी में रखा चारा खा रही थी तो उसने गाय को हांक कर वहां से हटा दिया। इस बात से नाराज अखिलेश अपने तीन साथियों शोखा पुत्र रामसजीवन, लखन पुत्र छोटा और अंगद पुत्र लखन रात करीब नौ बजे एकराय हो...