बुलंदशहर, जुलाई 17 -- क्षेत्र के ग्राम ढकरौली में पशुओं के लिए चारा काट रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पिता कृष्ण ने बताया कि उनका पुत्र मनीष दोपहर में पशुओं के लिए चारा काट रहा था। इसी दौरान मशीन के पास चल रहे पंखे में करंट आ गया। चारा काट रहा युवक मनीष करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण युवक काफी देर तक तड़पता रहा और अकेला होने के कारण उसे किसी की सहायता भी नहीं मिल सकी। जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद घर ना आने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...