बांका, अप्रैल 28 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के गरीबपुर पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर गांव में शनिवार की रात में मवेशी का चारा काटने के दौरान मशीन में हाथ चले जाने से एक किशोर की पांचों अंगुलियां कट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिछो यादव का पुत्र पियूष कुमार शनिवार की रात में अपने मवेशी के लिए चारा काट रहा था। अचानक उसका दाहिना हाथ मशीन में चला गया जिससे उसकी पांचों अंगुलियां कट गई। पंचायत के मुखिया नरोत्तम तिवारी तथा परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया तथा उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...