एटा, फरवरी 4 -- गांव सिकंदरपुर में चारा काटते समय मशीन में करंट आ गया। कुछ घंटे बाद भैंस बांधने के लिए पहुंचे घरवालों ने शव पड़ा देखा। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना बागवाला के गांव सिकंदरपुर निवासी उदयवीर (40) पुत्र रामस्वरूप सोमवार रात को चारा काटने गए थे। मशीन में इंजन लगा हुआ था। बिजली से चारा मशीन चल रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को करंट लगने से अचेत होकर नीचे गिर पड़। देर रात करीब नौ बजे घरवालें भैंस बांधने पहुंचे। उदयवीर मृतवस्था में पड़े मिले। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एसएचओ बागवाला अखिलेश कुमार दीक्षित का कहना है कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। चारा काटने वाली मशीन में इंजन लगा हुआ था और बिजली से चल रही थी। शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...