बागपत, जुलाई 29 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में सोमवार दोपहर घर में पशुओं के लिए चारा काट रहा 55 वर्षीय किसान बिजली करंट लगने से झुलस गया। परिवार उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही किसान की मौत हो गई। किसान की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। काठा गांव निवासी किसान ओमप्रकाश उगाही पर जमीन लेकर खेतीबाड़ी और ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता था। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर किसान ओमप्रकाश अपने घर में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। तभी गंडासे में उतरे बिजली करंट की चपेट में आने से किसान ओमप्रकाश झुलसकर जमीन पर गिर गए। पता चलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसान को कार में बैठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाने लगे, लेकिन बीच रास्ते ही किसान की मौत हो गई...