कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा इकाई की बैठक करमा में हुई। अध्यक्षता सुनील कुमार पंडित ने की, संचालन विक्रम सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शशि भूषण दास ने दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को सुबह 10 बजे चाराडीह सांसद आवास से भव्य तिरंगा यात्रा बाइक रैली के रूप में निकाली जाएगी, जो निर्धारित मार्ग से गुजरते हुए पुनः चाराडीह में समाप्त होगी। निर्धारित मार्ग में राम लखन सिंह यादव इंटर कॉलेज द्वार, बिछीपहरी, बेकोबार, चिकलाबार, सलैया, पत्थलडीहा, गरहाई, इंदरवा, लौकाई, जे.जे. कॉलेज, चेचाई, छतरबर, करमा, झुमरी शामिल रहेंगे। बैठक में जिला प्रभारी सुधीर सिंह, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बासुदेव यादव, संयोजक विक्रम सिंह, सह संयोजक ब्रह्मदेव यादव, मिथिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पिंट...