लखनऊ, सितम्बर 27 -- सरोजनीनगर,संवाददाता नगर पंचायत बंथरा के रामचौरा में चारागाह की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बनाए जा रहे रास्ते को नगर पंचायत कर्मियों ने शनिवार को रोक दिया। प्रापटी डीलर की ओर से इस जमीन में रास्ता बनाकर प्लॉटिंग तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी। अभिलेखों के अनुसार यह भूमि चारागाह के रूप में दर्ज है। गांव वालों के विरोध के बाद नगर पंचायत बंथरा के प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और जेसीबी से रास्ते को तत्काल बंद करा दिया। नगर पंचायत के पंचायत के अंकित सविता ने बताया कि जब तक भूमि की नपाई नहीं हो जाती है। किसी भी प्रकार का निर्माण या कार्य नहीं किया जाएगा। प्रकरण में नगर पंचायत बंथरा के लिपिक अंकित सविता और संबंधित लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चारागाह भूमि की नपाई कराकर ही आगे की क...