मथुरा, जनवरी 31 -- मथुरा। नगर आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को पानी गांव खादर स्थित चारागाह की भूमि पर बने अवैध निर्माण को नगर निगम की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। कुल सात निर्माण ध्वस्त किए गए। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बतायी जाती है। गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा पानी गांव खादर में चारागाह की भूमि पर बने अवैध निर्माण को नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। अवैध रूप से कुछ लोगों के द्वारा नगर निगम की भूमि पर निर्माण किया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। कुल 7 निर्माण ध्वस्त कराए गए। कुल 4000 स्क्वायर मीटर भूमि को खाली कराया गया। उक्त जमीन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, लेखपाल ओम सिंह, क...