प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चारागाह की भूमि पर अवैध तरीके से कराया गया रास्ते का निर्माण रविवार को राजस्व कर्मियों की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। ग्रामीणों को चेतावनी दी गई कि दोबारा रास्ते का निर्माण कराने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। सदर तहसील की सराय दली ग्राम पंचायत में सड़क किनारे चारागाह की भूमि स्थित है। जिस पर गांव के कुछ अराजकतत्वों की नजर थी। कीमती भूमि हड़पने की फिराक में अराजकतत्वों ने चारागाह की भूमि के बीच से अवैध रास्ता बनवा दिया। इसकी जानकारी होने पर हल्का लेखपाल की ओर से एसडीम को रिपोर्ट भेजी गई थी। इसे गंभीरता से लेकर एसडीएम ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने का निर्देश राजस्व कर्मचारियों को दिया था। रविवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जेसीबी लेकर पहुंचे राजस्व कर्मचारियों ने चारागाह की भूमि पर ...