कौशाम्बी, दिसम्बर 6 -- संदीपनघाट थाने के बलिहावां गांव के ग्राम प्रधान चमन सिंह ने बताया कि मवेशियों के चारा के लिए ग्रामसभा में भूमि सुरक्षित की गई है। इस भूमि पर काफी दिनों से पड़ोसी गांव सिकंदरपुर बजहा के एक दबंग की नजर लगी थी। आरोप है कि उसने एक सप्ताह पूर्व चारागाह की भूमि पर जबरन कब्जा कर गेंहू की बोआई कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान के होश उड़ गए। ग्राम प्रधान के विरोध करने पर वह गाली-गलौज कर मारपीट के लिए आमादा हो रहा है। ग्रामीणों के समझाने का भी उस पर असर नहीं पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने शनिवार को थाने जाकर आरोपी कब्जेदार के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...