मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर संवाददाता। गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने मंगलवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मण्डल के तीनों जनपदो के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में अध्यक्ष व सदस्यों ने विभिन्न गौशालाओं के निरीक्षण में मिली खामियों को इंगित कराते हुए अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिया। साथ ही गोशालाओं में प्रति गौवंश कम से कम 5 किलो हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के आदेश दिए। राजस्व विभाग द्वारा जनपदों में चिन्हित चारागाह/गोचर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर चारा उत्पादन के उपयोग में लाया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि अभियान चलाकर इस कार्य को प्रभावी बनाया जाए। नगर पंचायत द्वारा संच...