लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के पार्सल घर के सामने की सड़क को चौड़ी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके चौड़ा होने से लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर जाने वाली कारों को पार्सल घर के सामने लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। यात्रियों को ट्रेन के छूटने का खतरा भी नहीं होगा। लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म छह तक सीधे कार से जाने की सुविधा यात्रियों को है। इसके लिए वह कैब वे (सड़क) से होकर जाते हैं, जो कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन के पार्सल घरों के बीच से होकर जाता है। कार से सीधे प्लेटफार्म तक जाने में यात्रियों का समय बचता है और सुविधा भी होती है। शताब्दी और पुष्पक एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेन के समय प्लेटफार्म छह पर जाने वाली कारों की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान कैब वे पर पार्सल घर के पास पार्सल ले जाने वाले वाहनों ...