देवघर, नवम्बर 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चारलापल्ली से दरभंगा जंक्शन के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष सेवा से लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 07999 चारलापल्ली-दरभंगा एकतरफा स्पेशल 19 नवंबर को चारलापल्ली से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 21 नवंबर को सुबह 6:30 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। लंबी दूरी की इस यात्रा के दौरान ट्रेन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर निर्धारित ठहराव देगी। रेलवे के अनुसार यह विशेष ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए चलाई जा रही है, ताकि बढ़ती भीड़ के बीच लोगों को सुरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराई जा सके। ट्रेन म...