लखनऊ, नवम्बर 26 -- चारबाग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की परियोजना के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल स्टेशन परिसर में लगे 20 हरे-भरे वृक्षों को काटने की तैयारी कर रहा है। इन पेड़ों पर नंबरिंग कर दी गई है और सूत्रों के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर इन्हें काटने का काम शुरू हो सकता है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के अपग्रेडेशन का काम शुरू किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने स्थित पार्किंग से शुरू होगा, जहां लखनऊ जंक्शन और चारबाग को जोड़ने वाला एक कॉन्कोर्स (छत) बनाया जाएगा। इस कॉन्कोर्स के निर्माण के लिए पार्किंग में स्थित लगभग 25 से 30 साल पुराने वृक्षों को काटा जाएगा, जिनमें मुख्य रूप से नीम, पीपल और पाकड़ जैसे छायादार पेड़ शामिल हैं। इससे स्टेशन पर हरियाली और भी कम हो जाएग...