लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड बूथ को फिर से बहाल करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्रियों को ऑटो और टैक्सी के मनमाने किराए से निजात दिलाने वाली इस सुविधा के बूथ का गुरुवार को रंगरोगन किया गया है। हालांकि प्रीपेड व्यवस्‍था कब से शुरू होगी, इस पर अफसर अभी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। पहले भी चारबाग स्टेशन पर प्रीपेड बूथ संचालित था, जिससे इंदिरा नगर, अलीगंज, महानगर, विकासनगर जैसे कई इलाकों के लिए निर्धारित किराए पर ऑटो चलते थे। इस सुविधा के एवज में यात्रियों को पांच रुपये की पर्ची लेनी होती थी। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से इसे बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। सूत्रों के अनुसार, जीआरपी और उत्तर रेलवे प्रशासन के बीच प्रीपेड सुविधा को लेकर चर्चा चल रही है। उम...