लखनऊ, दिसम्बर 11 -- उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन के सबसे प्रमुख और सबसे लंबे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित इकलौता 'पे एंड यूज' शौचालय मरम्मत कार्य के चलते आठ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, इस शौचालय को सीवेज की गंभीर समस्या के कारण बंद किया गया है और आठ दिनों में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद इसे दोबारा खोल दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक से एसी एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण वीआईपी ट्रेनों का संचालन होता है, बावजूद इसके यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है। पहले पार्सल घर के पास बना शौचालय तोड़ा जा चुका है। अब जीआरपी कार्यालय के पास स्थित एकमात्र सुविधा भी बंद होने से यात्रियों की दुश्वारि...