लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट पर निर्माणाधीन नई स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा और सुगमता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने होल्डिंग एरिया, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण प्रणाली की भी समीक्षा की। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में आधुनिक प्रतीक्षालय, उन्नत शौचालय, विस्तृत पार्किंग क्षेत्र, प्लेटफार्मों का आधुनिकीकरण और प्रवेश-निकास द्वारों का नवीनीकरण शामिल है। इस अवसर पर डीआरएम सुनील कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...