लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलकर्मियों को चारबाग स्टेशन पर बने रनिंग रूम में आराम भी नसीब नहीं हो रहा है। गार्ड, लोको पायलटों, टीटीई रेस्टहाउस में सफाई से लेकर पेयजल, शौचालय व सुरक्षा तक के इंतजाम नहीं है। डीआरएम ने अधिकारियों 37 बिंदुओं पर 30 जून तक काम करने के निर्देश दिए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर रेलकर्मियों के लिए रनिंग रूम बनाया गया है। जहां ड्यूटी के बाद गार्ड, लोको पायलट व टीटीई आराम करते हैं। पर, यहां अव्यवस्थाएं हावी हैं। इसे लेकर कई बार शिकायतें भी की गई। जिन्हें संजान में लेते हुए डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने हाल ही में निरीक्षण किया और 37 खामियां उजागर की। इन्हें दूर करने की मियाद तय करते हुए अफसरों को निर्देशित किया है। रनिंग रूम में मुनव्वरबाग रेलवे कॉलोनी के नए ओवरहेड टैंक से पाइपलाइन के जरिए ...