लखनऊ, मई 31 -- लखनऊ, संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर से तीन युवकों ने बिजनौर के लिए ई-ऑटो बुक कराया। कस्बे से कुछ पहले एक पेट्रोल पम्प के पास ड्राइवर को धमका कर ऑटो रुकवाया। विरोध करने पर मारपीट कर बदमाश ऑटो लूट कर भाग गए। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ड्राइवर ने बिजनौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ऑनलाइन पेमेंट की बात कह कर रुकवाया ऑटो नगराम निवासी सतगुरु के मुताबिक शुक्रवार शाम वह रेलवे स्टेशन के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। इस बीच तीन युवक आए। जिन्होंने बिजनौर जाने के लिए ऑटो बुक किया। किराया तय होने के बाद सतगुरु ऑटो में सवारियां बैठा कर बिजनौर के लिए चल दिया। कस्बे से कुछ पहले स्थित एक पेट्रोल पम्प पड़ता है। जहां युवकों ने बहाने से ऑटो रूकवाते हुए ऑनलाइन पेमेंट लेने को कहा। सतगुरु के मना करने पर सवारी बन कर बैठे युवक मारप...