लखनऊ, फरवरी 2 -- इस बार अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने पर जोर दिया गया है। इन पैसों से छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा को बेहतर करने के लिए उत्तर रेलवे के सभी पांच रेल मंडलों के स्टेशन वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जुड़ेंगे। चारबाग से दिलकुशा तक चार रेल लाइन को मंजूरी मिली है। चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को पुनर्विकास, चारबाग से दिलकुशा तक चार लाइन का नेटवर्क और यार्ड रिमाडलिंग के प्रोजेक्ट में रफ्तार आने की उम्मीद जग गई है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने शुक्रवार पिंक बुक जारी कर दी। उत्तर रेलवे की पिंक बुक में लखनऊ मंडल की योजनाओं को पूरा करने के लिए बजट आवंटन किया गया है, जिसमें लखनऊ सहित इन सभी पांच रेल मंडलों के 1589 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम के लिए 365.56 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे...