लखनऊ, दिसम्बर 15 -- इंदिरानगर के पटेलनगर से मां की डांट से नाराज होकर 11 वर्षीय किशोर हुसेड़िया चौराहे से चारबाग पहुंचा था। वहां एक स्टैंड के पास अपनी साइकिल खड़ी कर ट्रेन से अहमदाबाद चला गया था। अहमदाबाद से पुलिस बच्चे को लेकर सोमवार रात लखनऊ आ गई। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि पुलिस कर्मियों से हुई प्राथमिक पूछताछ में बच्चे से इतनी जानकारी मिली है। मंगलवार को बच्चे के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद अन्य तथ्यों की जानकारी हो सकेगी। बच्चा वहां कैसे रहा? कोई उसके साथ था अथवा नहीं? इन तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। बच्चा 10 दिसंबर को स्कूल से लौटा था। पढ़ाई को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। इसके बाद वह नाराज होकर साइकिल लेकर चला गया था। सीसी फुटेज की तफ्तीश में बच्चा हुसड़िया चौराहे से जाता दिखा था। इस बीच अहमदाबाद...