लखनऊ, मई 17 -- नगर निगम ने शनिवार को शहर के कई प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। चारबाग आरक्षण केंद्र के सामने, खजाना मार्केट से लेकर ट्रांसगोमती में टेढ़ी पुलिया और भूतनाथ तक अतिक्रमण हटाया गया। कुछ स्थानों पर अवैध कब्जेदारों के साथ नोकझोंक भी हुई। जोन-5 के जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में अभियान चला। चारबाग आरक्षण केंद्र के आसपास से लेकर दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-3 में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के निर्देशन में चले अभियान में टेढ़ी पुलिया से गुड़म्बा थाना तक मुख्य मार्गों से सब्जी-फल विक्रेताओं व फास्ट फूड ठेलों को हटाया गया। इस दौरान 150 सब्जी-फल ठेले, 10 गुमटी, 12 चाऊमीन-बर्गर ठेले आदि जब्त किए गए। 4000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। जोन-7 के तह...