लखनऊ, मार्च 30 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने-जाने के लिए एप्रोच सड़कों की मरम्मत की जाएगी। आरएलडीए अप्रैल से निर्माणकार्य शुरू करेगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का कार्य रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) कर रही है। सेकेंड एंट्री की ओर नया भवन बनाया जा रहा है। यात्री सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी क्रम में अब चारबाग स्टेशन के मुख्य भवन के सामने अपग्रेडेशन का कार्य शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए आरएलडीए स्टेशन परिसर पर लखनऊ जंक्शन के सामने स्थित पार्किंग से काम शुरू करवाएगा। साथ ही चारबाग स्टेशन की एप्रोच सड़कों को बनाया जाएगा। इससे आवाजाही आसान व सुगम हो सकेगी। दरअसल, चारबाग स्टेशन पर अभी मुख्य रूप से प्रवेश आरक्षण केंद्र के सामने की सड़क से होता है। रेलवे प्रशा...