लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता समय शाम के पांच बजे। चारबाग रेलवे स्टेशन पर तीन यात्री एक बेंच पर बैठ कर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी उनके पास रखे एक डस्टबिन में धमाका होता है और तीनों घायल होकर बेंच से गिर जाते हैं। स्टेशन पर आपात स्थिति का सायरन बजता है। फौरन हरकत में आए आरपीएफ और जीआरपी के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पूरे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश शुरू हो जाती है। यह दृश्य था बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का। मॉक ड्रिल के दौरान हमले की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया, यात्रियों की सुरक्षित निकासी, घायलों का प्राथमिक उपचार और हमलावरों पर नियंत्रण प्राप्त करने की कार्रवाइयों का प्रदर्शन किया गया। स्नि...