लखनऊ, सितम्बर 18 -- बाइक सवार बदमाशों ने चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास खड़े युवक का मोबाइल लूट लिया। नाका पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हुसैनगंज निवासी सुशील पाल के मुताबिक वह 102 एंबुलेंस सेवा में काम करते हैं। आठ सितंबर को देर रात वह ड्यूटी कर अयोध्या जाने के लिए चारबाग जा रहे थे। मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े थे। तभी एक फोन आ गया। उन्होंने बात करने के लिए जेब से मोबाइल निकाला। बात कर ही रहे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया। उन्होंने चीख पुकार मचाई। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटते तब तक बदमाश भाग निकले। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय के मुताबिक बुधवार को पीड़ित ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...