लखनऊ, मार्च 7 -- होली पर ट्रेनों से सफर कर लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले जाएंगे। यह निर्देश उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने शुक्रवार को दिए। वह चारबाग स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि होली को देखते हुए स्टेशन पर बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीआरएम ने बिहार एवं दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बुकिंग हॉल के बाहर दो होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। जहां यात्री रुक सकेंगे। इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने ...