लखनऊ, जून 13 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात जीआरपी ने मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। मुठभेड़ प्लेटफार्म नंबर छह और सात के आउटर पर मवैया की तरफ हुई। उसके खिलाफ बरेली में दो और लखनऊ में छह मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी की एक टीम सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त रूप से गुरुवार रात को प्लेटफार्म नंबर छह और सात पर गश्त कर रही थी। रात 12.15 से 12.30 के बीच प्लेटफार्म के आउटर पर मवैया की तरफ सन्नाटे में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जीआरपी ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा। जीआरपी ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायर कर दिया। जवाबी फायर में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर गया। टीम ने उसे पकड़ लिया। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान फि...