लखनऊ, फरवरी 23 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका लेने वाली कंपनी एडीएमएस इंटरप्राइजेज ने रेलवे पर कई आरोप जड़े हैं। पौने पांच करोड़ में ठेका देने के बाद नियम शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कई समस्याओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों से कई चक्र बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस संबंध में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम एमएम शर्मा से पार्किंग संचालक ने मदद की गुहार लगाई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन की पार्किंग का ठेका तीन माह पहले हुआ था। एडीएमएस के प्रोपराइटर अभिषेक दुबे ने बताया कि रेलवे की ओर से नियमानुसार काम करने नहीं दिया जा रहा है। इससे पार्किंग बंद होने पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। लेकिन चारबाग स्टेशन पार्किंग में जो दुश्वारियां यात्रियों के साथ आ रही हैं, उसके पीछे जीआरपी व आरपीएफ...