लखनऊ, जनवरी 2 -- लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से एक बड़े हिस्से में जलभराव हो गया। जिसके कारण पैदल यात्रियों को पानी में से होकर ही जाना पड़ा। पास में ही कुलियों के रेस्ट एरिया वाले रास्ते पर भी पानी भरा रहा। सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी थाना के जवानों के जहां पर वाहन खड़े होते हैं, उसके पास ही अपराह्न पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ ही देर में यहां पर पानी भर गया। यह पानी स्टेशन के मुख्य एंट्री प्वाइंट की तरफ भी भर गया, जिससे उधर से होकर प्लेटफार्म पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। कुलियों ने बताया कि पाइप क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्टेशन के संबंधित विभाग को दे दी गई है। कहा गया है कि शीघ्र ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी, लेकिन देर शाम तक मरम्मत कार्य नहीं किया गया था। जिसके कारण क...