लखनऊ, अप्रैल 18 -- लखनऊ, संवाददाता। चारबाग के लोकमानगंज में गुरुवार रात दबंग ने कड़े से वार कर युवक का सिर फोड़ दिया। आरोपी के खिलाफ युवक की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, मदेयगंज कोतवाली में बिजली विभाग कर्मी ने भतीजों के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया। लोकमानगंज निवासी नीलम कश्यप का बेटा विकास गरुवार रात 11.30 बजे मुकुंद पैलेस के पास गया था। तभी मोहल्ले में रहने वाले दबंग गजनी ने विकास से गाली गलौज की। विरोध करने पर कड़े से वार कर सिर फोड़ दिया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर नीलम मौके पर पहुंची। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बिजली कर्मी के बेटे पर रिश्तेदारों ने किया हमला मदेयगंज मोहन मिकिन रोड निवासी सुरेश बिजली विभाग में कर्मचारी है। पीड़ित के मुत...