लखनऊ, मार्च 5 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार ने पार्किंग बंद कर दी है। उसका कहना है कि समानांतर दूसरी पार्किंग चलने से रोज किचकिच हो रही थी। वाहन चालक 500 मीटर के दायरे में कितनी जगह पैसे देंगे। जीआरपी, आरपीएफ शिकायतों के बाद अलग से धमका रही थीं। ऐसे में बुधवार को उत्तर रेलवे के रिजर्वेशन केंद्र के पास बनी इंट्रीगेटेड पार्किंग का संचालन बंद कर दिया। इसे अब रेलवे खुद चलाएगा। चारबाग में नए ठेकेदार की पार्किंग महज 90 दिन चल सकी। ठेकेदार ने नुकसान का हवाला देते हुए पार्किंग चलाने से मना कर दिया। इसके साथ ही दोहरे पार्किंग शुल्क को लेकर चल रहे विवाद पर भी विराम लग गया। गुरुवार से रेलवे प्रशासन वाहन चालकों से पार्किंग में प्रवेश पर ही शुल्क लेगा। इससे कैबवे आने-जाने पर भी यात्रियों को दोहरा शुल्क नहीं देना होगा। 80 रुपये देने पड़ते थे गत वर्...