लखनऊ, फरवरी 20 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बेहतर साबित होगी, जो यात्रा के बाद स्टेशन पहुंचने पर पहले अपने सामान को सुरक्षित रखना चाहते है। ऐसे यात्री डीजी लॉकर का इस्तेमाल करके बिना किसी चिंता के शहर में घूमने और बैठकों में शामिल हो सकते है। क्योंकि इसको लॉक करने के बाद इसको सिर्फ आपके मोबाइल से ही खोला जा सकेगा। डीजी लॉकर की सुविधा चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास है। जहां तीन अलग-अलग साइज में 15 लॉकर उपलब्ध है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल 15 लॉकर में तीन एक्स्ट्रा और 12 लॉर्ज लॉकर हैं। एक्स्ट्र लार्ज लॉकर का प्रयोग 19 रुपये प्रति घंटा और लार्ज लॉकर 14 रुपये में मिलेगा। एक्स्ट्रा लार्ज में सामान...