लखनऊ, सितम्बर 9 -- चारबाग स्थित केकेसी जोनल पंपिंग स्टेशन के जर्जर सरकारी क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय कर्मचारियों और परिजनों का कहना है कि क्वार्टर लंबे समय से जर्जर हैं। महाप्रबंधक जलकल को मरम्मत कराने के लिए कई बार लिखित पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि सोमवार को हादसा हो गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जलकल विभाग की लापरवाही से कर्मचारियों और उनके परिजनों की जान खतरे में पड़ी हुई है। वहीं, कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...