लखनऊ, अगस्त 4 -- चारबाग समाचार बिक्री केंद्र के वरिष्ठ वितरक रामचंद्र वर्मा (83) का निधन लंबी बीमारी शनिवार को हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार में गुलालाघाट पर किया गया। वह अपने पीछे दो बेट, तीन बेटियां समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। बड़े बेटे बबलू वर्मा समाचार पत्र वितरक हैं। अंतिम संस्कार में चारबाग में वरिष्ठ वितरक नेता बलिंद्र सिंह, रामकिशन आजाद, छोटे लाल, एहसान महमूद, संदीप मिश्रा, राकेश गुप्ता, राजू समेत अन्य वितरक अभिकर्ता और प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने शोक जताया और परिवारीजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...