लखनऊ, दिसम्बर 10 -- चारबाग स्टेशन की सेकेंड इंट्री पर बने रनिंग रूम (रेस्ट रूम) में सोते-सोते एक युवा सहायक लोको पायलट की मौत हो गई। वह रात को खाना खाने के बाद अपने साथी लोको पायलट के साथ एक ही कमरे में सोए थे। सुबह नहीं उठे तो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है। गोण्डा निवासी सहायक लोको पायलट दिनेश कुमार (39), लोको पायलट पंकज कुमार के साथ गोण्डा से मालगाड़ी लेकर मंगलवार रात 07:30 बजे लखनऊ पहुंचे। दोनों रात 08:30 बजे चारबाग स्टेशन से सेकेंड एंट्री गेट की तरफ बने रनिंग रूम में पहुंचे। खाना खाने के बाद 09:45 बजे दोनों यहीं 345 नंबर कमरे में सो गए। रनिंग रूम स्टाफ के अनुसार सुबह 07:30 बजे उन्हें मालगाड़ी लेकर गोण्डा जाना था, इसलिए कंट्रोलर ने पंकज को सुबह पांच बजे के ...