कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ से कानपुर की तरफ आने वाली चार ट्रेनें चारबाग के बजाय ऐशबाग और गोमतीनगर स्टेशन से चलेंगी। मेंटेनेंस के काम की वजह से परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 12180/12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 22 दिसंबर तक, 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ वीकली एक्सप्रेस 22, 29 नवंबर, 6, 13 और 20 दिसंबर, 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस वीकली एक्सप्रेस 23, 30 नवंबर, 7, 14 और 21 दिसंबर को, 11407 पुणे-लखनऊ वीकली 25 नवंबर, 02, 09 व 16 दिसंबर और 11408 लखनऊ-पुणे वीकली 27 नवंबर, 04, 11 व 18 दिसंबर को चारबाग के बजाय ऐशबाग स्टेशन से चलेगी। ट्रेन नंबर- 12103 पुणे-लखनऊ वीकली एक्सप्रेस 25 नवंबर, 02, 09, 16, 23 दिसंबर और 12104 लखनऊ-पुणे वीकली ट्रेन 26 नवंबर, 3, 10, 17, 24 दिसंबर को चारबाग के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन स...