लखनऊ, फरवरी 18 -- चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भी महाकुम्भ जाने के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। इससे प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी। वहीं सीढ़ियों पर भी लोग सामान सहित खड़े रहे। प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनें भी यात्रियों से ठसाठस भरी दिखीं, जबकि न तो अवकाश था और न ही कोई विशेष मुहूर्त। दोपहर से ही यात्रियों के रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्लेटफॉर्म पर धक्कामुक्की होने लगी। कुछ यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए ट्रैक पर उतर गए, जबकि कुछ सीट पाने की कोशिश में पटरियों पर दौड़ते नजर आए। इस दौरान यात्रियों को रोकने या गाइड करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान खड़े थे। उन्होंने रेलवे ट्रैक पार न करने की अपील की। आलमबाग बस अड्डे से 250 बसें रवाना आलमबाग बस अड्डे पर महाकुं...