लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। चारबाग बस अड्डा के नवीनीकरण का कार्य शुरू होने के कारण यहां की सभी 315 बसें आलमबाग बस अड्डा से चलाई जाएंगी। इसमें वोल्वो, एसी से लेकर साधारण बसें शामिल हैं। अलग-अलग जिलों में जाने वाली इन बसों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं। 15 जनवरी से इन बसों का संचालन आलमबाग बस स्टेशन से शुरू कर दिया जाएगा। आलमबाग बस स्टेशन से मौजूदा समय में कुल 48 प्लेटफार्मों से 622 बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न जिलों और दिल्ली के लिए किया जाता है। चौबीसों घंटे यहां से बसों का संचालन होता। अब चारबाग डिपो की 315 बसों के आ जाने से यहां पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा। इस दबाव से निपटने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने जिलेवार जाने वाली बसों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए हैं। इसके लिए एनाउंमेंट सिस्टम से बताया जाएगा। स्टाफ भी...