लखनऊ, अक्टूबर 14 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मंगलवार को अचानक राजा खोवा मंडी पर छापा मारा। साथ ही एक सप्लाई वाहन पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 270 किलोग्राम संदिग्ध और खराब गुणवत्ता का खोवा जब्त कर नष्ट किया गया, जिसकी कीमत Rs.1.08 लाख थी। तीन प्रमुख व्यापारियों (सीताराम, मोहन लाल, अख्तर अली उर्फ गुड्डू) के खोवे के नमूने सहित कुल 12 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यह कार्रवाई त्योहारों पर मिलावटी मावा की बिक्री रोकने पर केंद्रित है। विभाग की संयुक्त टीम ने ऐशबाग नाका रोड पर एक पिकअप गाड़ी (यूपी 30 एटी 2174) को रोककर जांच की गई। ड्राइवर ने बताया कि इस गाड़ी में कई कारोबारियों का मंगवाया हुआ खोवा लदा है। वाहन में मौजूद 11 खाद्य कारोबारकर्ताओं के खोये की फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से मौके पर जांच की गई। जांच के दौरा...